
MHADA Konkan Lottery 2024: महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के कोकण मंडल के 2264 घरों के आवेदन के बाद 24 जनवरी को पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी होने जा रही है. जिसके बाद यह पता चल जायेगा कि लॉटरी में उनका नाम है या नहीं. पात्र आवेदकों की अंतिम सूची में उनका नाम है या नही वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं
आवेदकों की अंतिम सूची housing.mhada.gov.in पर होगी जारी
पात्र आवेदनकर्ताओं की सूची बोर्ड के वेबसाइड housing.mhada.gov.in पर जारी होंगे. इसके साथ ही उनके परिणाम SMS, ईमेल और MHADA मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2024: म्हाडा कोकण बोर्ड के घरों के लिए इस तारीख को जारी होने जा रही हैं अंतिम सूची, जानें डेट
MHADA (मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी) द्वारा पात्र आवेदनकर्ताओं की सूची जारी की जाएगी, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को उनके परिणाम SMS, ईमेल और MHADA मोबाइल ऐप के जरिए भी सूचित किए जाएंगे.