गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूलों को 14 जनवरी तक की छुट्टियां दी गई थी. अब गाजीपुर में 8वीं तक की क्लास को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.बढ़ती हुई ठंड के कारण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कक्षा 8 तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, निजी एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में 15 जनवरी से 18 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित करने का निर्देश दिया गया है.
इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी संबंधित कार्यों और प्राथमिक जिम्मेवारियों का पालन करेंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इस दौरान आदेशों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है.बता दें की उत्तर प्रदेश में इन दिनों काफी ज्यादा ठंड है.ये भी पढ़े:Lucknow School Closed: शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी; डीएम ने जारी किया आदेश
कई शहरों में दी गई थी 14 जनवरी तक छुट्टियां
नए साल पर ठंड के कारण उत्तर प्रदेश में कई स्कूलों को छुट्टियां दी गई थी. लेकिन अब गाजीपुर में ठंड को देखते हुए छुट्टियों को 18 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
भीषण ठंड के कारण लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड चल रही है. जिसके कारण जन जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.स्कूल के छोटे बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर होता है. जिसके कारण स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.