September 2021 Shubh Muhurat: नई शॉप, ऑफिस और बिजनेस शुरू करने के लिए सितंबर की ये तिथियां है बहुत शुभ
शुभ मुहूर्त (File Photo)

Shubh Muhurat September 2021: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, नया व्यवसाय प्रारंभ करने, दुकान अथवा कार्यालय की ओपनिंग करने के लिए सितंबर 2021 का शुभ मुहूर्त एवं शुभ तिथियां देखें. इसके साथ ही अन्य बातों की जानकारी के लिए किसी निकटतम जानकार ज्योतिषी से सलाह लेकर सितंबर माह के अन्य शुभ मुहूर्त भी निकलवा सकते हैं. Dream Prophet: भविष्यदृष्टा भी हो सकते हैं सपने! जानें कौन सा सपना क्या भविष्यवाणी करता है?

एक नया कारोबार, नया प्रतिष्ठान शुरू करते समय हर व्यवसाय को दिन-दूनी रात-चौगुनी सफलता के सपने देखता. हर इंसान के मन में टाटा, बिड़ला एवं अंबानी बनने की ख्वाहिश होती है. अगर आप भी कोई नया व्यवसाय शुरु करने की योजना बना रहे हैं, और उसके माध्यम से चांद-सूरज की ऊंचाइयों तक पहुंचने का ख्वाब देख रहे हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर शुभ घड़ी शुभ समय में कार्य शुरु किया जाये तो सफलता पाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. आप शुभ समय एवं शुभ घड़ी किसी योग्य ज्योतिष शास्त्री से निकलवा सकते हैं. अब अगर आप इस सितंबर 2021 में ऐसी कुछ योजनाएं बना रहे हैं, मसलन नया व्यवसाय शुरु करना, नई दुकान खोलना, कार्यालय अथवा फैक्टरी स्थापित करना इत्यादि तो इसके लिए लिए कौन सा नक्षत्र सबसे अच्छा है? यह भी जानना आवश्यक है. यहां हम कुछ ऐसी ही शुभ तिथियां निकलवा कर आपके सामने रख रहे हैं. लेकिन चूंकि अमुक शुभ तिथि आपकी कुण्डली के अनुरूप होना जरूरी है, इसलिए आप किसी स्थानीय ज्योतिष शास्त्री से भी एक बार अमुक तिथि के साथ कुण्डली मिलान अवश्य करवा लीजिये.

सर्वार्थसिद्धि योग: तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर यह विशेष संयोग तैयार होता है. ज्योतिष ग्रंथ मुहूर्त चिंतामणि में बताया है कि इस शुभ योग में किया गया हर काम सफल और लाभदायक होता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस योग में किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट, ज्वेलरी की खरीदी-बिक्री करना लाभदेह होता है. नौकरी या व्यवसाय संबंधी कार्य इस मुहूर्त के अनुसार किया जा सकता है.

सर्वार्थ सिद्धी योग के मुहूर्त

01 सितंबर 2021 (बुधवार)      06.00 AM से 12.35 PM तक

02 सितंबर 2021 (गुरुवार)      03.00 PM से 06.00 AM (अगले दिन) तक

03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)      06.00 AM से 04.45 PM तक

05 सितंबर 2021 (रविवार)      07.27 AM से 09.43 AM तक

08 सितंबर 2021 (बुधवार)      03.50 PM से 06.00 AM (अगले दिन)

11 सितंबर 2021 (शनिवार)     06.00 PM से 11.25 AM तक

13 सितंबर 2021 (सोमवार)     06.57 AM से 08.34 AM तक

17 सितंबर 2021 (शुक्रवार)     06.00 AM से 11.56 PM तक

21 सितंबर 2021 (मंगलवार)    06.10 AM से 05.00 AM (अगले दिन) तक

23 सितंबर 2021 (गुरुवार)      06.15 AM से 06.10 AM (अगले दिन) तक

24 सितंबर 2021 (शुक्रवार)     06.10 AM से 09.00 AM तक

27 सितंबर 2021 (सोमवार)     06.15 AM से 06.10 AM (अगले दिन) तक

30 सितंबर 2021 (गुरुवार)      06.15 AM से 06.00 AM (अगले दिन) तक

अमृतसिद्धि योग:

अमृत सिद्धि योग में किये गये शुभ कार्य अपने नाम के अनुरूप लंबे समय तक लाभ देते रहते हैं. इस योग में किए गए दान एवं पूजा-अनुष्ठान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस योग में मांगलिक कार्य भी किये जा सकते हैं. लेकिन भगवान विष्णु के योग निद्रा में होने के कारण मंगल कार्य निषेध है. इस योग में व्यवसाय संबंधित एग्रीमेंट, नौकरी के लिए अप्लीकेशन, जमीन, गाड़ी, सोना, चांदी एवं हीरे आदि की खरीदारी तथा विदेश करना लाभकारी हो सकता है.

अमृत सिद्धी योग के मुहूर्त

27 सितंबर 2021 (सोमवार)    05.40 PM से 06.10 AM (अगले दिन) तक

द्विपुष्कर योग:

द्विपुष्कर योग वार, तिथि और नक्षत्र से मिलकर बनता है, जिसमें एक बार किया गया कार्य फिर से करने के योग बनते हैं. इसलिए इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम, निवेश, बचत, खरीदारी और फायदे वाला लेन-देन अवश्य करना चाहिए.

द्विपुष्कर योग के मुहूर्त

28 सितंबर 2021 (मंगलवार)    06.15 AM से 06.20 AM तक

सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त में नया काम शुरू करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के चौथे महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के मुताबिक तिथि चुनकर व्यवसाय, प्रतिष्ठान एवं दुकान संबंधित मंगल कार्य का शुभारंभ कर सकते है.