सपना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जो गहरी नींद में किसी को भी कभी भी दिख सकता है. गौरतलब है कि हर स्वप्न के पीछे एक अर्थ, एक संकेत छिपा होता है, जिसकी स्वप्न शास्त्र में विस्तृत व्याख्या की गई है. इन व्याख्या में यह भी निर्दिष्ट है कि किस तरह कोई स्वप्न हमारे भविष्य की दशा-दिशा का संकेत भी दे सकते हैं. यानी सपने हमें आगाह करते हैं निकट भविष्य में हमारे साथ होने वाली किसी दुर्घटना की, जो सुखद, दुःखद अथवा न्यूट्रल किसी भी रूप में हो सकता है. अगर हम इन बातों पर विश्वास करते हैं तो हम खुद को संभावित दुर्घटना से खुद को सचेत रख सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सपनों का उल्लेख कर रहे हैं, जानें ये सपने किन बातों की ओर इशारा कर रहे हैं
माँ लक्ष्मी क़ी विशेष कृपा वाले सपने!
अगर सपने में किसी अनजान आदमी को आम खाते देखा जाये तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शीघ्र ही आप पर माँ लक्ष्मी क़ी विशेष कृपा बरसने वाली है. यह धन किसी भी रूप में हो सकता है. इसके अलावा अगर सपने में आप किसी देवी-देवता की तस्वीर के सामने अथवा मंदिर में दीप जलाते हुए देखते हैं तो यह आपके आर्थिक हित का संकेत हो सकता है. यह लाभ आपको वेतन वृद्धि अथवा व्यवसायिक लाभ आदि के रूप में हो सकता है. सपने में किसी सांप को बिल में जाते अथवा निकलते देखा जाये तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि आपको अचानक कहीं से भारी धन लाभ होनेवाला है. इसके अलावा किसी नदी अथवा झील में खुद को या किसी अऩ्य को तैरते हुए देखते हैं तो यह भी आर्थिक लाभ का संकेत कहा जा सकता है. यह भी पढ़ें : Animals in Dream: सपने में दिखें ये 7 जानवर! जानें, क्या हो सकते हैं इसके मायने?
संकट सूचक सपने!
सपने में कोई नाला नजर आये तो माना जा सकता है कि आप किसी संकट में घिरने वाले हैं. इसके अलावा सपने में नाव की सवारी करना भी भावी संकट का संकेत हो सकता है. सपने में किसी की जय जयकार सुनना अथवा किसी महिला को खिलखिलाते हुए देखना भी संकट सूचक हो सकता है. इस तरह के सपने देखने के बाद आवश्यक है कि आप कहीं जा रहे हैं, या कोई कार्य कर रहे हैं, तो आपको हर जगह सतर्क रहना है. इसी में आपकी सुरक्षा निहित है. इसके अलावा सपने में किसी बच्चे का बिलख-बिलख कर रोते हुए देखना भी आर्थिक संकट का इशारा हो सकता है. किसी से भी लेन-देन में सावधानी बरतें. ऑनलाइन पेमेंट अथवा एटीएम से पैसे निकालते समय बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.
विवाह के संकेत देने वाले सपने!
अगर सपने में आप खुद को शहद खाते हुए देखते हैं, तो यह घर में किसी के शीघ्र विवाह होने का संकेत हो सकता है. अगर सपने में आप खुद को एरोप्लेन उड़ाते हुए देखते हैं और तो यह भी विवाह की ओर इशारा करता है. अगर कोई कुंवारा व्यक्ति हवा में खुद को विमान उड़ाते हुए देखता है तो इसका आशय यह भी हो सकता है कि उसका शीघ्र विवाह होने वाला है. सपने में अगर कोई ल़ड़की खुध को किसी मेले में देखती है, तो इसका आशय भी उसके पसंदीदा लड़के से विवाह का संकेत है. इसके अलावा सपने में आप स्वयं को अंगूठी पहनाते देखते हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में कोई साथी आने वाला है, जो आपके जीवन को खुशहाल बना सकताहै.