AIIMS Delhi Recruitment 2022: एम्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन की आखिरी तारीख है 16 मई
Govt Job (File Photo)

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के 400 से अधिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. ध्यान दें कि योग्य उम्मीदवार 16 मई 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 410 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी. BSF Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल में इन पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी- ऐसे करें अप्लाई.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. अलग-अलग पदों पर संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको aiimsexams.ac.in पर मिल जाएगी. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. ओबीसी के लिए उम्र सीमा में 3 साल की छूट है.

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के दौरान 1500 रुपये आवेदन शुल्क के अलावा ट्रांजैक्शन चार्ज भी देना होगा. ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क हैं.

ऐसे करें आवेदन

सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर समेत इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन करें. ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई है.