Aadhaar Card Update: खत्म होने वाली है फ्री में आधार अपडेट करवाने की डेडलाइन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
Representational Image | X

Free Aadhaar Card Update Deadline: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और उसके बाद उसे अपडेट नहीं किया गया है, तो जल्दी कर लीजिये. आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को 10 साल पुराने आधार को अपडेट करने की सलाह दी है. इसके लिए UIDAI फ्री में आधार अपडेट करने की फैसिलिटी भी दे रहा है, जिसकी डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म होने वाली है. 14 सितंबर इस मुफ्त सेवा का अंतिम दिन है. इसके बाद, UIDAI द्वारा अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

Farmer Identity Card: केंद्र सरकार किसानों को जल्द ही देगी 'आईडी कार्ड' कई योजनाओं के लिए होगा फायदेमंद

ध्यान दें कि आधार कार्ड पहचान का एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने, यात्रा के लिए आईडी आदि सभी कार्यों के लिए आधार की आवश्यकता रहती है. ऐसे में इसका अपडेट रहना बहुत आवश्यक है.

गौरतलब है कि फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है. वहीं, अगर आप आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा. इसके अलावा आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर जाना आवश्यक है.

ऑनलाइन आधार अपडेट करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

  • सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से लॉगिन करें.
  • अपनी प्रोफाइल में दिखाई गई पहचान और पते की जानकारी की समीक्षा करें.
  • यदि जानकारी सही है, तो ‘I verify that the above details are correct’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप दस्तावेज़ों की सूची से अपनी पहचान और पते को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज़ों का चयन करें
  • चुने गए दस्तावेज़ अपलोड करें. ध्यान रखें कि प्रत्येक फाइल का आकार 2MB से कम हो और यह JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में हो.
  • जानकारी की समीक्षा करें और फिर अपने आधार विवरण अपडेट करने के लिए सबमिट करें.

बता दें कि फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा 14 जून को खत्म हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था. ऐसे में अगर आप भी फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस काम को 14 सितंबर अंदर पूरा कर लें. बाद में आपको आधार अपडेट करने की 50 रुपये की फीस देनी होगी.