7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार के इस फैसले से स्वास्थ्य मंत्रालय के लाखों कर्मचारियों को इससे फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों को भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही सरकार ने 26 महीने से बकाया पड़े एरियर भुगतान करने की घोषणा भी की है. स्वास्थ मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के भत्तों में 4100 से 5300 रुपए प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी. साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया एरियर का भी भुगतान मिल जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारी लंबे समय से भत्तों में बढ़ोतरी और बकाया एरियर के भुगतान की मांग कर रहे थे. ऐसे में त्योहारों से ठीक पहले सरकार ने भत्ते में इजाफा और एरियर का भुगतान कर कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रुप ए और बी (नॉन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी), अलॉइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स जैसे नर्सों को केंद्र सरकार की हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ रिस्क और हार्डशिप मैट्रिक्स के तहत मिलेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस का सीधा लाभ मिलेगा. वह कर्मचारी जो एक महीने या उससे ज्यादा छुट्टी पर है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को मैट्रिक्स लेवल 8 और लेवल 9 के तहत लाभ मिलेगा. लेवल 8 वाले कर्मचारियों को एचपीसीए / पीसीए 4,100 रुपये प्रति महीने मिलेगा. लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 5,300 रुपये प्रति माह एचपीसीए / पीसीए मिलेगा.