7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, ड्यूटी अलाउंस में हुआ बंपर इजाफा
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: देशभर में लाखों कर्मचारी मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) और बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इस बीच ओडिशा (Odisha) के बाद अब हरियाणा (Haryana) में भी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत राज्य में तैनात होम गार्डस (Home Guard) का मनोदय 9 हजार तक बढ़ जाएगा. राज्य सरकार ने यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार कहा कि राज्य सरकार होम गार्ड जवानों का मानदेय 18,000 से बढ़ाकर 27,000 रुपये करेगी. हालांकि इसका फायदा होम गार्ड के जवानों को 1 अप्रैल 2020 से मिलना शुरू होगा. राज्य सरकार के इस फैसले से होम गार्ड के जवान बेहद खुश है. महाशिवरात्रि से पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी राज्य के होम गार्ड के अलाउंस में 100 रुपये का इजाफा किया था. साथ-साथ 12 फीसदी महंगाई भत्ता भी देने की घोषणा की थी. राज्य सरकार के इस कदम से 1 लाख से अधिक होम गार्ड को फायदा पहुंचा. जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में उत्तराखंड सरकार ने होम गार्ड के वर्दी धुलाई भत्ता में 50 रुपये एवं पौष्टिक आहार भत्ते में 150 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी का ऐलान किया.

आपको बता दें कि हर राज्य में होमगार्ड्स की तैनाती होती है. यह राज्य में पुलिस के साथ-साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करते है. जबकि किसी आपदा, वनाग्नि, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.