10 Most In Demand Job Skills: सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये 10 स्किल्स, WEF की रिपोर्ट में सामने आई बात
(Photo Credit : Twitter)

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने हाल ही में 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2023' जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2027 तक लगभग एक चौथाई नौकरियां बदलने वाली हैं. सर्वेक्षण 11 मिलियन से अधिक श्रमिकों को रोजगार देने वाली 800 कंपनियों के इनपुट पर आधारित है और 673 मिलियन नौकरियों के डेटासेट का उपयोग करता है. 14 Million Job Cut In Future: दुनिया भर में जारी रहेगी छंटनी! वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट बढ़ा देगी चिंता. 

रिपोर्ट में यह पता चला कि कंपनियों में सबसे अधिक डिमांड किन स्किल्स की है. Analytical Thinking, क्रिएटिव थिंकिंग जैसी स्किल्स आपको अच्छी नौकरी दिला सकती हैं. यहां हम आपको ऐसी ही 10 स्किल्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी डिमांड सर्वाधिक है.

Analytical Thinking एक ऐसी स्किल्स है जिससे आप बेहद अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसमें आपको एनालिटिक्स की गहरी समझ होनी चाहिए. अगर आपके पास यह स्किल होती है तो आपके लिए कई कंपनियों के दरवाजे खुले हैं. आपको पता होना चाहिए कि कंपनी कैसे अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकती है इसलिए लिए एक मजबूत रणनीति आपके पास होनी चाहिए.

क्रिएटिव थिंकिंग की स्किल भी आपको बेहद ऊपर पहुंचा सकती है. अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपके पास नौकरी के कई ऑप्शन रहेंगे. इसके अलावा तकनीकी साक्षरता (Technological Literacy), जिज्ञासा और आजीवन सीखने का कौशल (Curiosity and lifelong learning), Resilience, Flexibility, Agility, सिस्टम थिंकिंग, एआई और बिग डेटा, प्रेरणा और जागरूकता, टैलेंट मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस जैसी स्किल्स आपके बेहद काम आ सकती हैं.