
Maharashtra Investments: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) दावोस के दौरे पर हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने इस दौरे के दौरान दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम 2025 के पहले दिन महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक 4.99 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से राज्य में करीब 92,235 युवाओं को नौकरियां मिलेगी.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि यह निवेश न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर महाराष्ट्र को एक निवेश हब के रूप में स्थापित करेगा. दावोस में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति और व्यापारिक नेता उपस्थित थे, जिन्होंने इस निवेश का स्वागत किया. यह भी पढ़े: Maharashtra Govt Jobs: महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबर! सीएम बनते ही फड़नवीस ने की 1.5 लाख नौकरियों की घोषणा
दावोस में पहले दिन में 4.99 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर समझौता
Maharashtra: Record Rs 4.99 Lakh Crore Investment MoUs Signed on First Day at Davos; 92,235 Jobs to be Created https://t.co/bxVXzxltJs
— Punekar News (@punekarnews) January 22, 2025
इन समझौतों से कृषि, विनिर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास की उम्मीद जताई जा रही .