केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का टीवी चैनलों को निर्देश, कहा- भारतीय भाषा में प्रसारित करें टीवी शोज के नाम
प्रकाश जावड़ेकर और टीवी चैनल्स (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी नई मंत्रि मंडल पूरे एक्शन में नजर आ रही है. आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information and Broadcasting Minister Prakash Javdekar) ने टीवी चैनलों को आदेश देते हुए कहा कि सभी चैनलों को अपने टीवी शोज (tv shows) और सीरियल्स के शुरुआत और अंत में टाइटल को भारतीय भाषाओं (Indian Languages) में प्रसारित करना होगा. ऐसा करके सरकार भारतीय भाषाओं को प्रमोट करना चाहती है.

उन्होंने अपने इस निर्देश को लेकर अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय भाषाओं के अलावा अगर टीवी चैनल्स (TV channels) अंग्रेजी में भी टाइटल और शोज के क्रेडिट्स प्रसारित करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें पूरी आजादी है. उन्होंने कहा कि वो किसी चीज पर पाबंदी नहीं लगा रहे हैं और असल में भारतीय भाषाओं को जोड़ रहे हैं. वो इसी तरह का निर्देशन सिनेमा के लिए भी जारी करेंगे.

गौरतलब है कि अब तक ज्यादातर टीवी शोज के नाम, टाइटल और क्रेडिट रोल अंग्रेजी में प्रसारित किए जाते हैं. ऐसे में सरकार अब भारतीय भाषाओं को भी आगे लाकर उसका प्रचार करना चाहती है. इसी उद्देश से सरकार ने ये निर्देश जारी करते हुए टीवी चैनल को अपने प्रसारण के फॉर्मेट में ये बदलाव करने को कहा है.