इंदौर: पानी में बह रहे लोगों को बचाने के लिए सैकड़ों लोगों ने बनाया ह्यूमन चैन, देखें VIDEO
लोगों ने मिलकर बचाई जान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

इंसान अगर कुछ चाह ले तो दुनिया की सारी मुसबितें मिलकर भी उसे नहीं रोक पाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर ( Indore) में देखने को मिला. जहां पर तेज नदी के बहाव में बह रहे दो लोगों को बचाने के लोगों ह्यूमन चैन बनाकर खड़े हो गए. सैकड़ो की संख्या में लोगों ने मिलकर एक शख्स को बचा लिया, वहीं दूसरा बह गया. जिसकी तलाश जारी है. लोगों कैसे जान बचाई उसका वीडियो सामने आया है. न्यूज़ एजेंसी एनएआई की खबर के मुताबिक गौतमपुरा (Gautampura) इलाके में लोगों ने मिलकर यह रेस्क्यू किया. इंदौर में फिलहाल तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

इंदौर में बारिश का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शहर में मंगलवार रात हुई तेज बारिश से महराजा यशवंतराव अस्पताल के कैजुअल्टी परिसर में पानी भर गया. जिसके कारण भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश बारिश के कारण नदियां लबालब पानी से भर गई है.

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: इंदौर में बारिश बनी मुसीबत, अस्पताल में सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव में घुसा पानी

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने मंगलवार जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि राज्य के 35 जिलों भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर में बारिश हो सकती है.