कोरोना का प्रकोप: भारत में पिछले 12 घंटों में COVID-19 के 547 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 6412 पहुंची
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus ) का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 547 मामलों की बढ़त हुई है. वहीं 30 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव (Coronavirus Positive Cases) मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है. जानकारी के मुताबिक इसमें 5709 सक्रिय मामले, 504 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके मामले और 199 मौतें शामिल हैं.

अगर राज्यों के हिसाब से नजर डालें तो बिहार के सिवान में एक परिवार के 2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, वो ओमान से लौटे एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे. अब राज्य में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. वहीं गुजरात के वडोदरा में 20 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, इनमें से 20 लोग नागरवाड़ा इलाके से हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक कुल 35 मामले सामने आए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, तमिनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. मुंबई में बीएमसी ने नोटिस जारी कर कहा है कि बिना मास्क वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ लॉकडाउन तोड़ने वालों पर FIR दर्ज किया जाएगा. वहीं ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.

वहीं गुजरात, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत अन्य जगहों से संक्रमण के नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 97 मौतों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,300 से अधिक हो चुकी है.