नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच रेलवे ने ऐसे लोगों को ट्रेन (Train) में यात्रा ना करने की सलाह दी है जिन्हें कोरोना से अधिक खतरा है. COVID-19 संक्रमण से संवेदनशील लोगों के बचाव के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को अपील की, "गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक के बुजुर्ग जरूरी होने पर ही ट्रेन से सफर करें. मंत्रालय ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि इन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा है.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपील की भारतीय रेल, देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों को वापसी सुनिश्चित की जा सके. यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे COVID-19 महामारी के दौरान उनके स्वस्थ्य को खतरा बढ़ जाता है. यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से ओगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले भी मिले हैं. यह भी पढ़ें- Indian Railways: एक जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, जानें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रेलवे का खास प्लान.
रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट-
मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, व 65 से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। #SafeRailways
📖 https://t.co/eKsLpqtAW9 pic.twitter.com/p4MZzlIs4q
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 29, 2020
रेल मंत्रालय ने अपील की पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट संबंधित रोग, कैंसर, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जब तक जरुरी ना हो रेल यात्रा करने से बचें.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे की ओर से ट्विटर पर अपील जारी करते हुए लिखा, ''मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक और 10 साल से कम आयु के व्यक्ति श्रमि स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.''
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, "27 मई तक, देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 3,543 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई हैं और अब तक पिछले 26 दिनों में 48 लाख लोग फेरी लगा चुके हैं."
देश में पिछले 24 घंटे में कारोना से संकमण के 7466 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.65 लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 पॉजिटिव केस 1,65,798 पहुंच गया है. कोरोना से 71,105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 89,987 हैं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई.