विशाखापट्टनम: इंडोनेशिया (Indonesia) में युद्धाभ्यास के दौरान बुधवार को बाली द्वीप के नजदीक से गायब हुई पनडुब्बी केआरआई नानग्गला 402 (KRI Nanggala 402) की खोज के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के डीप डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) को विशाखापट्टनम से भेजा गया है. भारतीय नौसेना ने बताया कि लापता पनडुब्बी को खोज के लिए इंडोनेशियाई नौसेना की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है.
नौसेना ने खुद जानकारी दी कि भारतीय नौसेना की डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) विशाखापट्टनम से प्रस्थान कर चुकी है. भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया, "खोज और बचाव प्रयासों में इंडोनेशियाई नौसेना का समर्थन करने के लिए भारतीय नौसेना के डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) ने विशाखापत्तनम से प्रस्थान किया. संकट के इस क्षण में हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."
पनडुब्बी को खोजने में मदद करेगी भारतीय नौसेना
#IndianNavy’s Deep Submergence Rescue Vessel (DSRV) departed from #Visakhapatnam to support #IndonesianNavy in Search & Rescue efforts for #KRINanggala.
In this moment of crisis our prayers are with the @_TNIAL_ , our brothers in arms onboard #KRINanggala & their families
file📷 pic.twitter.com/753Vi8o2dS
— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 22, 2021
बता दें कि इंडोनेशिया की सेना ने बुधवार को बताया कि बाली द्वीप के करीब एक पनडुब्बी लापता हो गई है जिसमें 53 लोग सवार थे और इंडोनेशियाई नौसेना तलाशी अभियान में जुटी है. सेना प्रमुख हादी जहजंतो ने कहा कि केआरआई नानग्गला 402 बुधवार को एक प्रशिक्षण अभियान में हिस्सा ले रही थी और अब वह लापता है.
सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने कहा कि नौसेना ने पनडुब्बी की तलाश के लिए इलाके में जंगी पोत तैनात किए हैं. इस काम के लिए भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से भी मदद गई मांगी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि नौसेना का मानना है कि पनडुब्बी समुद्र तल में 700 मीटर की गहराई में डूब गई है.