चेन्नई: भारतीय सेना के एक जवान ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसकी पत्नी को गांव के 120 लोगों ने अर्धनग्न कर पीटा. घटना तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई (Tiruvannamalai) की है. महिला के पति जिन्होंने यह वीडियो बनाया है भारतीय सेना में हैं और कश्मीर में तैनात हैं. उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर तमिलनाडु सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. भारतीय सेना के एक जवान ने वीडियो जारी कहा कि उनकी पत्नी को गांव के 120 लोगों ने अर्धनग्न कर पीटा. Video: पनीर को लेकर हुआ ऐसा बवाल कि रोकने के लिए होटल प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस.
सैनिक के इस वीडियो को सेवानिवृत्त अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने पोस्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में सेना के जवान ने कहा, "मैं देश को दुश्मनों को बचाने के लिए भारतीय सेना में हूं और अभी कश्मीर में तैनात हूं. तमिलनाडु में मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बुरी तरह पीटा गया."
देखें जवान का Video:
— Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023
वीडियो में जवान ने कहा, "मेरी पत्नी एक जगह लीज पर दुकान चलाती है. उसे 120 लोगों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. मैंने SP को शिकायत की है और उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है." वीडियो में जवान हाथ जोड़कर, घुटनों पर बैठकर न्याय मांगते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने किया आरोपों का खंडन
पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक बयान जारी किया और दावा किया कि घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. पुलिस ने कहा कि दुकान को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें चाकू से हमला किया गया. विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग भी आ गए और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि इस दौरान भीड़ ने जवान की पत्नी पर हमला नहीं किया.
पुलिस के मुताबिक, सैनिक के ससुर सेल्वामूर्ति ने कुमार नामक शख्स से 5 साल के लिए दुकान लीज पर ली थी. कुमार की मृत्यु के बाद उसके बेटे रामू ने पैसे वापस कर दुकान लेना चाही. रामू ने दावा किया कि वो 10 जून को सेल्वामूर्ति को पैसे देने के लिए गये थे, लेकिन वहां मौजूद सेल्वामूर्ति के बेटों ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और रामू पर हमला कर दिया.