देश भर में 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत की आन बान और शान कही जाने वाली वायुसेना का गौरव दिवस है. देश आज अपना 86 वां वायुसेना दिवस मना रहा है. देश की आजादी से पहले इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. 1950 के बाद इस से रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया. वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की परेड दिखाई जाएगी. जिसमें दुनिया भारत के जंगी जहाजों की ताकत देखेगी.
इस परेड कार्यक्रम में एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखाएंगे.
Indian Air Force Day celebrations underway at Hindon Air Force Station in Ghaziabad pic.twitter.com/eQnMgcOrca
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2018
#WATCH Indian Air Force Day celebrations underway at Hindon Air Force Station in Ghaziabad pic.twitter.com/YH2ziVBZwt
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2018
आज के समय में भारतीय वायुसेना के पास ऐसे सभी फाइटर प्लेन हैं जो हर परिस्थिति में दुश्मन सेना को तहस-नहस कर सकते हैं. जमीनी हमला करना हो, या समुद्र में दुश्मन के जहाज को नष्ट करना हो, सेना को एक कोने से दूसरे कोने पहुंचाना हो, या जमीनी युद्ध के दौरान हवाई हमले कर थलसेना की मुश्किल आसान करनी हो. दुश्मन के ठिकाने को तहस-नहस करना हो, या छोटे से ऑपरेशन में ही दुश्मन का सफाया करना हो. भारतीय वायुसेना यह सब करने में पूर्ण सक्षम है और साथ ही अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने के मार्ग पर भी अग्रसित है.
वायुसेना दिवस के मौके पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें
- भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना होने के साथ-साथ तमाम तरह के आधुनिक और लड़ाकू विमानों से सुसज्जित है. दुनियाभर में अमेरिका, चीन और रूस के पास भारत से बड़ी वायुसेना मौजूद है.
- भारतीय वायुसेना के पास कुल 2185 एयरक्राफ्ट मौजूद हैं, इनमें सभी तरह के विमान शामिल हैं.
- भारत के पास कुल 720 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. इनमें 15 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं. इनका उपयोग राहत और बचाव कार्य के अलावा बाकी अन्य भी जगह देश हित के लिए किया जाता है.
- फाइटर जेट के तौर पर देश के पास सुखोई, मिराज, मिग-29, मिग-27, मिग-21 बिसन और जैगुआर जैसे नाम शामिल हैं.
- भारतीय वायुसेना के 60 से ज्यादा एयरबेस हैं जोकि भारत के हर कोने में स्थित हैं.
- भारतीय वायुसेना का वेस्टर्न कमांड सबसे बड़ा है, जहां कुल 16 एयरबेस स्टेशन मौजूद हैं.
- तजाकिस्तान के पास फर्कहोर एयरबेस स्टेशन भारत का पहला ऐसा एयरफोर्स स्टेशन है जोकि विदेशी जमीन पर मौजूद है
- सियाचिन ग्लेशियर पर मौजूद एयरफोर्स स्टेशन भारतीय एयरफोर्स का सबसे उंचाई पर मौजूद एयरबेस है जोकि जमीन से 22000 फीट की उंचाई पर मौजूद है.
- कार्गो एयरक्राफ्ट के तौर पर देश में C-130J, IL-76, C-17 और AN-32 जैसे विमान हैं.
- साल 1990 में पहली बार महिलाओं को भी सशस्त्र बल में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तौर पर सिर्फ 14 से 15 साल तक ही सर्विस दी गई. इसके अलावा महिलाओं को समुंद्र में होने वाली लड़ाईयों में जाने की या फिर गोलीबारी करने वाले दल में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई थी.
- साल 1990 में ही पहली बार चॉपर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले दल में महिलाओं को शामिल किया गया.