Weather Forecast Today, June 25: मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला और कोलकाता के लिए मौसम अपडेट, जानें हीटवेव और बारिश का पूर्वानुमान

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार, 25 जून के लिए दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी किया है. अनुमान है कि आज दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही, गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मुंबई में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है. यहां 1.2 से 2 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो बेंगलुरु में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, चेन्नई में मौसम के साफ रहने के आसार हैं.

दूसरी तरफ, हैदराबाद और कोलकाता में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इन दोनों शहरों में 25 जून को बौछारें पड़ सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में, शिमला में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम की जानकारी देने वाली सेवा 'विंडी' के अनुसार, यहां 0.2 से 1 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

मुंबई का आज का मौसम, 25 जून (Mumbai Weather Today, June 25)

दिल्ली का आज का मौसम, 25 जून (Delhi Weather Today, June 25)

चेन्नई का आज का मौसम, 25 जून (Chennai Weather Today, June 25)

बेंगलुरु का आज का मौसम, 25 जून (Bengaluru Weather Today, June 25)

हैदराबाद का आज का मौसम, 25 जून (Hyderabad Weather Today, June 25)

कोलकाता का आज का मौसम, 25 जून (Kolkata Weather Today, June 25)

शिमला में आज का मौसम, 25 जून (Shimla Weather Today, June 25)