BrahMos Missile: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, थर-थर कापेंगे दुश्मन, ऐसी है खासियत
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण (Photo Credit : DRDO)

नई दिल्ली, 11 जनवरी: भारत ने आज पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम (INS Vishakhapatnam) से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) का सफल परीक्षण (Successfully Tested) किया है. मिसाइल ने सटीकता के साथ एक जहाज को निशाना बनाया और उसे तबाह कर दिया. 12 जनवरी को भारत और चीन के बीच 14वें दौर की होगी बातचीत, तनाव कम करने पर होगी बात

इससे पहले, 8 दिसंबर को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस हवा से मार करने वाले वेरिएंट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. इस अभियान को ब्रह्मोस के विकास में मील पत्थर बताया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के हवा से मार करने वाले वेरिएंट का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमके-आई से परीक्षण किया गया था.

ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत

रूस और भारत के संयुक्त प्रोजेक्ट के तौर पर ब्रह्मोस मिसाइल को तैयार किया गया था. ब्रह्मोस मिसाइल की सटीकता इसे ज्यादा घातक बनाती है. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल काफी तेजी से वार करती हैं. इसे पनडुब्बी, पानी के जहाज या विमान से छोड़ा जा सकता है. ब्रह्मोस की रेंज को भी बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा यह दुश्मन के रडार से बच निकलने में सक्षम है. Brah का मतलब है ‘ब्रह्मपुत्र’ और Mos का मतलब ‘मोस्‍कवा’. आपको बतां दे कि मोस्कवा रूस में बहने वाली एक नदी है.

ब्रह्मोस की गिनती सबसे खतरनाक मिसाइलों में होती है. यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस 4300 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से  400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने की क्षमता रखती है.