पाकिस्तानी मीडिया का दावा: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए PAK एयरस्पेस का इस्तेमाल करना चाहता है भारत
पीएम मोदी | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter@MEAIndia)

पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को दावा किया है कि भारत (India) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका (United States) यात्रा के लिए औपचारिक तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) का एयरस्पेस (Air Space) इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है. पाकिस्तान इस पर विचार-विमर्श के बाद जवाब देगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे और न्यूयॉर्क (New York) में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल होंगे.

अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन (Houston) में भारतीय–अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे. इसके लिए ‘हाउडी मोदी' (Howdy Modi) नामक कार्यक्रम रखा गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की दृढ़ता प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे. यह भी पढ़ें- मोदी-ट्रम्प संयुक्त संबोधन: भारत अमेरिका के बीच रिश्ते और होंगे गहरे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आईसलैंड की यात्रा के लिए उनके विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को सात सितंबर को अस्वीकार कर दिया था. दरअसल, भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से इमरान सरकार भारत पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विपक्ष और कुछ मंत्रियों के दबाव में है. अभी तक पाकिस्तान ने एयरस्पेस को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर फैसला नहीं किया है लेकिन राष्ट्रपति कोविंद के विमान को मंजूरी न देकर उसने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.