![Agni 5 Missile: भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का किया नाइट ट्रायल, चीन-PAK से लेकर आधी दुनिया तक हमला कर सकता है ये हथियार Agni 5 Missile: भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का किया नाइट ट्रायल, चीन-PAK से लेकर आधी दुनिया तक हमला कर सकता है ये हथियार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/dbcfsbdvbsdfsdg-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 15 दिसंबर: ओडिशा में गुरुवार को परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया, एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ 5,000 किमी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. अधिकारी ने कहा कि परीक्षण के नतीजों के आधार पर मिसाइल की मारक क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है. India Hits Hard At China: पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले ने चीन को चेताया, कहा- हमारा का जवाब हमेशा ऐसा नहीं रहेगा
गुरुवार शाम को परीक्षण की गई अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल पहले से हल्की है. अधिकारी ने कहा कि परीक्षण मिसाइल पर उन्नत तकनीकों और नए उपकरणों को मान्य करने के प्रयास में किया गया था, जिसका वजन कम है.
BREAKING: Agni-V ballistic missile tested for the first time at full operational range of 5,500km. #Agni5 #AgniV (Missile photo: File/Map: @detresfa_) pic.twitter.com/ML4qyEScbR
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 15, 2022
अधिकारी ने कहा कि प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन मानकों को मान्य किया गया.
अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है. इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं. इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं. इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है. यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है.