Independence Day 2023: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने दिया मणिपुर में शांति का संदेश, कहा- पूरा देश साथ है
PM Narendra Modi | Photo Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश. इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.' 15 अगस्त 1947 की पूर्व संध्या की वह काली रात? जानें यह कालिमा कैसे बनी खुशनुमा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है - ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं.' पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मणिपुर में शांति का संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है...समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.'

मणिपुर के साथ है पूरा देश: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.' प्रधानमंत्री ने कहा , 'मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.'