इनकम टैक्स ने टाइल्स निर्माता समूह के ठिकानों पर मारे छापे, 8.30 करोड़ रुपए जब्त
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली,28 फरवरी : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टाइल्स और सैनेटरीवेयर (Tiles and Sanitaryware) निर्माण एवं बिक्री से जुड़े तमिलनाडु के एक समूह के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का पता लगाया है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि ये छापे 26 फरवरी को तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 स्थानों पर मारे गए. सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि टाइल्स और सैनेटरीवेयर का निर्माण और बिक्री करने वाले एक समूह के ठिकानों पर छापे के दौरान 8.30 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. यह दक्षिण भारत में टाइल्स के कारोबार का ‘‘प्रमुख’’ समूह है. बयान में दावा किया गया, ‘‘ छापे के दौरान पाया गया कि टाइल्स की खरीद और बिक्री का कोई लेखा-जोखा नहीं है.

ऐसे लेन देन, जिनका कहीं लेखा जोखा नहीं है, उसका पता क्लाउड के सॉफ्टवेयर (Cloud Software) के जरिए लगाया गया.’’ बयान में कहा गया कि छापे के दौरान पाया गया कि 50 प्रतिशत लेन देन का कोई रिकॉर्ड नहीं है. सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अब तक कुल 220 करोड़ बेनामी आय का पता लगा है.’’ शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया कि छापे की कार्रवाई अभी चल रही है. यह भी पढ़ें : Municipal Ward Polling : दिल्ली में पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ

कर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के इस्तेमान पर रोक लगाने और इस पर निगरानी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विभाग ने कहा कि वह इस बात का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बेनामी नकदी का स्रोत क्या है और इसे कहां भेजा जाता है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.