Amethi Wildlife Helpline: जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए शुरू किया गया 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर, खतरा महसूस होने पर कर सकते है कॉल, अमेठी प्रशासन की पहल
Credit -(Pixabay)

Amethi Wildlife Helpline: उत्तप्रदेश के कई जिलों में सियार और भेडियें का आतंक है. बहराइच में इन भेडियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया. जिसको लेकर अब अमेठी प्रशासन चौंकन्ना हो गया है. अमेठी प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.

ये हेल्पलाइन नंबर नागरिकों के लिए 24 घंटे शुरू रहेगा. किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर नागरिक इस नंबर पर फ़ोन करके मदद ले सकते है. ये भी पढ़े :Sultanpur Jackal Attack: मां के साथ सो रही थी 2 महीने की बच्ची, उठा ले गया सियार; लखीमपुर और बहराइच के बाद अब सुलतानपुर में दहशत

इसके साथ अमेठी जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नागरिक खतरा महसूस होने पर 7839435248 इस नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते है. लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले को लेकर ये कदम उठाया गया है.