Video: मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बारिश ने कहर मचा दिया है. सिवनी में बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सिवनी में इतनी ज्यादा बारिश हुई है की, कई जगहों पर लोगों के घरों में कमर तक पानी भरा गया है.
बारिश के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही नदी नाले भी उफान पर है. तेज बारिश और लगातार बारिश के कारण लखनवाड़ा का वैनगंगा नदी का छोटा पुल डूब गया है.शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़कों से लेकर हर जगह जलभराव की स्थिति निर्माण हो गई है. ये भी पढ़े :Video: गोंदिया में भारी बारिश का कहर, दो मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, तो वही उफनती नदी में बह गया डीजल टैंकर
सिवनी में लोगों के घरों में भरा पानी
Seoni में भारी बारिश से बिगड़े हालात...घरों में कमर तक भरा पानी, देखें Video#Seoni #HeavyRain #Flood #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/36RxkFfm8s
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 11, 2024
सोमवार और मंगलवार को दिनभर बारिश जारी रही.बारिश 190 मिमी दर्ज की गई. जिलाधिकारी ने बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को छुट्टी घोषित की है. सिवनी में लोगों के घरों में पानी घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की घर के दरवाजे पर एक शख्स खड़ा है और उसकी कमर तक पानी घर में पानी भरा हुआ है. इस शख्स के घर का सामान पूरी तरह से पानी में डूब चूका है. इसी तरह के हालात और भी भी कई जगहों के है.