Video: गोंदिया में भारी बारिश का कहर, दो मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, तो वही उफनती नदी में बह गया डीजल टैंकर
Credit -(Twitter -X)

Video: सितंबर महीने में महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण लोगों की जान तक जा चुकी है. अब गोंदिया शहर में नाले से सटे एक दो मंजिला घर के गिर जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है तो वाघ नदी में डीजल का टैंकर बह गया. गोंदिया में कल से जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण शहर के फुलचुर नाले में बाढ़ आ गई. नाले में पानी बढ़ने लगा , जिसके कारण नाले से सटी दो मंजिल का मकान नाले में गिरा.

इस दौरान पानी में बह जाने की वजह से मां की तो वही घर के मलबे के नीचे दबकर एक की मौत हो गई. मृतकों के नाम दीपीन अग्रवाल और किरण अग्रवाल बताएं जा रहे है. अनिल अग्रवाल इस हादसे में थोड़े से बचे है. घर के मलबे में दबे दीपीन का शव बाहर निकाला गया तो वही बह चुकी मां का शव ढूंढने का काम प्रशासन की ओर से किया जा रहा था. इस नाले से किरण का शव भी निकाला गया. ये भी पढ़े :Video: नींद में सो रही मां बेटी को सांप ने काटा, मां और छह साल की मासूम की हुई मौत, गोंदिया जिले के गुजरबोडगा की घटना

गोंदिया में मकान गिरा 

 

नदी में बह गया डीजल टैंकर 

इसके साथ ही एक डीजल टैंकर के नदी में बह जाने की जानकारी भी सामने आई है. इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाघ नदी में बाढ़ आने की वजह से पुल के ऊपर से पानी बह रहा था  . इस उफनती हुई नदी को कंटेनर चालक ने पुल से पार करने की कोशिश की. इसी दौरान कंटेनर पुल से होते हुए नदी में डूब गया.प्रशासन ने वाघ नदी के किनारे रहनेवाले नागरिकों से सतर्क रहने के लिए कहा है.