Nanded: महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने 'लाड़ली बहन योजना ' की शुरुवात की है. सभी महिलाओं के पैसे उनके बैंक अकाउंट पर जा रहे है. लेकिन नांदेड जिले के हदगांव के मनाठा में एक CSC सेंटर के संचालक ने कई महिलाओं के साथ फ्रॉड करने की घटना सामने आई है. इस मामलें में पुलिस ने सेंटर संचालक पर मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है की आरोपी फरार है. जानकारी के मुताबिक़ सेंटर संचालक ने बहनों के पैसे उनके पति के अकाउंट पर जमा किए, इसके बाद महिलाओं को बताया गया की रोजगार हमी योजना और अन्य योजनाओं के पैसे उनके अकाउंट पर जमा हुए है. ऐसा सभी महिलाओं को सेंटर के संचालक ने झांसा दिया और इसके बाद महिलाओं से आधार कार्ड और बैंक पासबुक मंगा लिए. ये भी पढ़े:Nanded Video: नांदेड के नेरली गांव में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, उल्टी और दस्त के बाद हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
इसके बाद संचालक ने इन्ही पैसों को अपने अकाउंट में जमा करा दिए. इस घटना के बाद सेंटर संचालक सचिन थोरात गांव से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने इस घटना में आरोपी पर मामला दर्ज किया है. मंडल अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ करीब 71 महिलाओं के साथ उसने ठगी की है. इस योजना में ठगी की 16 शिकायते मिली थी.