केरल: कई बार देखा जाता है की भीड़ में एम्बुलेंस फंस जाती है और इसके बाद लोग एम्बुलेंस को जाने के लिए रास्ता देते है. लेकिन केरल में एक घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद आप भी कार सवार पर गुस्सा हो जाएंगे. दरअसल एक सड़क से एम्बुलेंस जा रही होती है और उसके सामने सफ़ेद रंग की एक कार होती है, एम्बुलेंस तेज रफ़्तार होती है और इसमें मरीज होता है.
एम्बुलेंस का सायरन शुरू होता है और चालक हॉर्न भी बजाता है. लेकिन कार चालक सब जानकर भी अनजान बना रहता है और एम्बुलेंस को बिल्कुल भी रास्ता नहीं देता है. कई देर तक एम्बुलेंस चालक ओवरटेक करने की कोशिश करता है, लेकिन कार चालक रास्ता नहीं देता है. इस कार चालक का पूरा वीडियो एम्बुलेंस के चालक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसको सोशल मीडिया में डाल दिया. ये भी पढ़े:Kerala Train Accident: केरल के पलक्कड़ में शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा, चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत (Watch Video)
एम्बुलेंस को नहीं दिया जाने का रास्ता
केरल में एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर एंबुलेंस चालक ने वीडियो बना ली और शिकायत कर दी,
केरल पुलिस ने कार चालक पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना और लाइसेंस रद्द कर दिया है। pic.twitter.com/of9edL7A9s
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) November 17, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद केरल पुलिस ने इस कार चालक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कार चालक के घर पहुंचकर 2.5 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है. ये घटना की शहर की है, इस बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.