कानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के बचीत भरथू गांव में एक मंदिर के शिवलिंग पर खून चढ़ाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया है. बताया जा रहा है की जिस युवक ने खून चढ़ाया है, वह फरार है.जानकारी के मुताबिक़ युवक कल दोपहर गांव से निकला और स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया था. वहां उसने बताया कि उसने भगवान शिव को एक यूनिट रक्त अर्पित किया है. यह जानकारी डॉक्टर ने बाद में ग्रामीणों को दी.आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक शिव मंदिर के शिवलिंग पर ताजा खून देखा.यह नजारा देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में सेवादारों और श्रद्धालुओं के बीच हुई जमकर मारपीट, प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद, घटना का वीडियो आया सामने
शिवलिंग पर चढ़ाया युवक ने खून
#कानपुर_देहात : रुरा थाना क्षेत्र के बचीत भरथू गांव में एक युवक ने मंदिर में शिवलिंग पर एक यूनिट खून चढ़ा दिया, जिससे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सूचना पर सीओ सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।… pic.twitter.com/4hExyvBm9f
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 22, 2025
कहीं तंत्र-मंत्र का तो नहीं है मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, युवक बीते कुछ समय से पूजा-पाठ और अलग तरह की धार्मिक गतिविधियों में लिप्त था. कई लोग आशंका जता रहे हैं कि यह मामला तांत्रिक क्रिया या मानसिक असंतुलन से जुड़ा हो सकता है.पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और टीमें गठित कर जंगल व खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. युवक का मोबाइल बंद है और कोई सुराग फिलहाल नहीं मिला है.
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी अफवाह न फैलाएं और यदि किसी को युवक या उससे जुड़ी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.













QuickLY