कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल से एक महिला टीचर की ओर से एक छोटे से मासूम बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. ये टीचर क्लास के एक छोटे से बच्चे को जमकर पीट रही है. इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद बच्चे के माता पिता भड़क गए.
बताया जा रहा है बच्चा नर्सरी में है और बच्चे को ठीक से पढ़ाई नहीं करने के कारण इस महिला टीचर ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चे के माता पिता स्कूल पहुंचे और मारपीट का वीडियो देखते ही भड़क गए और उन्होंने स्कूल में जमकर हंगामा किया.
इस घटना के बाद टीचर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. इसके साथ ही स्कूल का कहना है की टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है. इस सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे की ,' एक छोटे से बच्चे को इस तरह से कैसे टीचर मार सकती है. ये भी पढ़े:Video: इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे की पिटाई, करंट की कुर्सी पर बिठाने का दिखाया डर, अलीगढ शहर की घटना का सीसीटीवी आया सामने
नर्सरी के बच्चे की महिला टीचर ने की जमकर पिटाई
#WATCH In Kanpur, UP, a ruthless teacher beat up innocent students. The entire incident was captured in CCTV. Well Kids Pre School Incident Anger among parents after teacher's beating#Kanpur #KanpurViralVideo #teacherstudent #CCTVFootage @kanpurnagarpol #UttarPradesh pic.twitter.com/WrejuiHEMi
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) November 11, 2024
बच्चे के पिता दिपक तुलसियानी ने जानकारी देते हुए बताया की उनका बच्चा बिरहाना रोड की लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल में नर्सरी का छात्र है. सोमवार को जब वो घर आया तो उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए. बच्चा काफी डरा हुआ और सहमा हुआ था. जब करीब एक घंटे के बाद बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया की टीचर ने उसको पीटा है. इसके बाद वे स्कुल पहुंचे और क्लास में लगा सीसीटीवी चेक किया.
सीसीटीवी में टीचर बेरहमी से बच्चों को पीट रही थी. अपने बच्चे को पीटता हुआ देख माता पिता ने स्कूल में काफी हंगामा किया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी स्कूल पहुंची. इसके बाद टीचर के खिलाफ शिकायत की गई. आरोपी टीचर का कहना है की उसको माइग्रेन है और गुस्से की वजह से उसने बच्चे को पीटा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ravipandey2643 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.