Hardoi Video: हैवान पिता की शर्मनाक करतूत! मासूम बच्ची को जमकर पीटा, पत्नी को मारपीट का वीडियो भी बनाकर भेजा, हरदोई जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

हरदोई, उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले से एक इंसानियत को शर्मसार करनेवाला वीडियो सामने आया है. जहां पर एक पिता अपनी मासूम बच्ची के साथ जमकर मारपीट कर रहा है. ये वीडियो शाहपुर गांव का बताया जा रहा है. ये हैवान पिता बच्ची का मुंह फोड़ देता है और मुंह से खून बहने लगता है. ये शख्स अपनी पत्नी को वीडियो भेजने के लिए ये वीडियो बना रहा होता है. इस दौरान ये कहता है,' अभी मुंह फोड़ा हूं, अभी देख क्या क्या फोड़ता हूं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस हैवान पिता पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के बाद मां भी लुधियाना से वापस अपने गांव लौट आई और उसने इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कानपुर में महिला टीचर ने नर्सरी के छोटे से बच्चे को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी देखकर माता पिता भड़के, परिजनों ने पुलिस में दर्ज की शिकायत

मासूम के साथ जमकर पिता ने की मारपीट

वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा

घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने अपने ही मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई की और उस पूरी घटना का वीडियो खुद बनाकर अपनी पत्नी को भेज दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची जमीन पर पड़े हैं, चीख रही हैं, रो रही हैं, और पिता उसे लगातार मार रहा है.

बच्चे पिता के भरोसे

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी घरेलू कलह के चलते कुछ समय पहले लुधियाना चली गई थी.बच्चों को पिता के पास ही गांव में छोड़ दिया गया था. लेकिन इस दौरान पिता ने बच्चों पर अपनी नाराजगी उतारनी शुरू कर दी.जब मां के पास यह मारपीट वाला वीडियो पहुंचा, तो वह हक्की-बक्की रह गई. बच्चों की हालत देखकर वह खुद को रोक नहीं सकी और तुरंत लुधियाना से हरदोई लौट आई. मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.बच्चों की मां की शिकायत पर बेनीगंज पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि बच्चों के बयान लिए जाएंगे और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.