Gonda: इंसानियत शर्मसार! चलती एम्बुलेंस से शव को युवक ने स्ट्रेचर समेत फेंका बाहर, पुलिस के सामने वाहन लेकर हुआ फरार, गोंडा जिले का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@adilsiddiqui7)

गोंडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर एक एम्बुलेंस से एक शव को एक युवक ने चलते वाहन से स्ट्रेचर समेत फेंक दिया. हैरान करनेवाली ये बात है कि इस दौरान पुलिस और लोग भी मौजूद थे.बताया जा रहा है कि ह्रदय लाल नामक युवक को शराब के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में बेरहमी से पीटा गया. झगड़े में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि ह्रदय लाल की शादी को महज दो महीने ही हुए थे. एक नई जिंदगी शुरू करने वाला यह परिवार कुछ ही दिनों में शोक में डूब गया. जब उसके शव से एम्बुलेंस से ले जा रहा था और इसी दौरान शव को नीचे फेंक दिया गया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @adilsiddiqui7 नाम के हैंडल से शेयर किया. ये भी पढ़े:Gonda Bolero Accident: 7 सीटर SUV में ठूंसे गए थे 15 लोग, 11 की गई जान; ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एक दर्दनाक सबक

शव को एम्बुलेंस से फेंका

शव लेकर जा रही एंबुलेंस से बीच रास्ते में उतारा शव

सोमवार को ह्रदय लाल का शव पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में एम्बुलेंस में बैठे युवक ने अचानक शव को जबरन एंबुलेंस से नीचे उतार दिया. ये सब एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एंबुलेंस से शव को घसीटते हुए सड़क पर गिरा दिया गया.शव को एंबुलेंस से उतारने के बाद परिजनों ने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक के परिवार वाले सड़क पर बैठ गए और अन्य लोग भी उनके साथ शामिल हो गए. हाईवे को जाम करने की कोशिश के चलते यातायात भी बाधित हुआ.

पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति

मामला बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. उन्होंने लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.