गोंडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर एक एम्बुलेंस से एक शव को एक युवक ने चलते वाहन से स्ट्रेचर समेत फेंक दिया. हैरान करनेवाली ये बात है कि इस दौरान पुलिस और लोग भी मौजूद थे.बताया जा रहा है कि ह्रदय लाल नामक युवक को शराब के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में बेरहमी से पीटा गया. झगड़े में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि ह्रदय लाल की शादी को महज दो महीने ही हुए थे. एक नई जिंदगी शुरू करने वाला यह परिवार कुछ ही दिनों में शोक में डूब गया. जब उसके शव से एम्बुलेंस से ले जा रहा था और इसी दौरान शव को नीचे फेंक दिया गया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @adilsiddiqui7 नाम के हैंडल से शेयर किया. ये भी पढ़े:Gonda Bolero Accident: 7 सीटर SUV में ठूंसे गए थे 15 लोग, 11 की गई जान; ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एक दर्दनाक सबक
शव को एम्बुलेंस से फेंका
बालपुर जाट में 4 दिन पहले हुई मारपीट का मामला
मारपीट में घायल हृदयलाल क़ी मौत के बाद लखनऊ से आई उसकी बॉडी को कुछ इस तरह सड़क पर फेंकर भगा एंबुलेंस का चालक, वीडियो हुआ #viralvideochallenge pic.twitter.com/i0xUZeiEik
— Adil siddiqui (azmi) (@adilsiddiqui7) August 5, 2025
शव लेकर जा रही एंबुलेंस से बीच रास्ते में उतारा शव
सोमवार को ह्रदय लाल का शव पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में एम्बुलेंस में बैठे युवक ने अचानक शव को जबरन एंबुलेंस से नीचे उतार दिया. ये सब एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि एंबुलेंस से शव को घसीटते हुए सड़क पर गिरा दिया गया.शव को एंबुलेंस से उतारने के बाद परिजनों ने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतक के परिवार वाले सड़क पर बैठ गए और अन्य लोग भी उनके साथ शामिल हो गए. हाईवे को जाम करने की कोशिश के चलते यातायात भी बाधित हुआ.
पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
मामला बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. उन्होंने लोगों को समझाकर शांत करने की कोशिश की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY