
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के बुगरासी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले बंसी गांव में एक शख्स को उसकी पत्नी ने दूध में जहर मिलाकर दे दिया. जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है. पत्नी और उसके मायके के लोगों पर ये आरोप पीड़ित के भाई ने लगाया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित को उसके पत्नी के मायकेवालों ने बुलाया था और इसके बाद उसे दूध में जहरीला पदार्थ दिया गया. जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई.
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Sourabh Rajput जैसा हत्याकांड: पत्नी ने पहले पति को करवाया अगवा, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को किया गुमराह
पत्नी ने दिया पति को जहर
#बुलंदशहर – बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी में पत्नी द्वारा पति को जहरीला पदार्थ मिलाकर दूध पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते मायके वालों ने युवक को ससुराल बुलाया था। वहीं, पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर दूध में जहरीला… pic.twitter.com/MlM0iyHjWC
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 23, 2025
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित के भाई ने अपनी भाभी और उसके भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर दूध में जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है.नरसेना थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित का हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज
इस घटना के बाद पीड़ित का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.कुछ दिनों में देखने में आया है की पति की हत्या की काफी घटनाएं सामने आई है. मेरठ हो या फिर कोई दूसरा शहर, किसी न किसी शहर से रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.