Beed Shocker: बीड जिले में उपसरपंच के साथ सड़क पर मारपीट, लाठी डंडे से किया हमला, वीडियो भी किया शूट;VIDEO
Credit-(X,@News18lokmat)

बीड, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बीड जिले में क्राइम रेट काफी बढ़ गया है. आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है और उसके वीडियो भी सामने आते है. ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें उपसरपंच के साथ अमानवीय मारपीट की गई. सड़क पर कुछ लोगों ने शख्स को घेरकर लाठी और डंडों से मारपीट की और इस पूरी मारपीट का वीडियो भी बनाया. ये घटना माजलगांव तहसील के निपानी टाकली गांव की है और जिनपर हमला किया गया उनका नाम लक्ष्मण चव्हान बताया जा रहा है. इस वीडियो में सुनाई दे रहा है, आरोपी कह रहे है सिर पर मार, पैर पर मार.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Beed Shocker: रिटायर्ड पुलिस कर्मी को किडनैप कर की मारपीट, पानी मांगने पर किया मुंह पर पेशाब, बीड जिले में हुई घटना से डिपार्टमेंट में मची हलचल

उपसरपंच के साथ मारपीट

ग्रामसभा में सवाल उठाने को लेकर हुई मारपीट

यह घटना शुक्रवार, 11 जुलाई की शाम को हुई, जब लक्ष्मण चव्हाण राष्ट्रीय महामार्ग-222 पर गांव की ओर लौट रहे थे. बताया गया है कि उन्होंने ग्रामसभा में ग्रामपंचायत के कुछ कार्यों पर सवाल उठाए थे, जिससे सरपंच के पति को गुस्सा आ गया. उसी ने अपने साथ 3-4 लोगों को मिलाकर हमला करवाया.

सिर पर पत्थर मारने की कोशिश

हमलावरों ने चव्हाण की गाड़ी रुकवाकर उन्हें लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडों से पीटना शुरू कर दिया. एक आरोपी ने तो उनके सिर पर पत्थर मारने की कोशिश भी की, लेकिन चव्हाण ने किसी तरह उससे खुद को बचाया.वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आरोपी उनसे कपड़े उतरवाने की जबरदस्ती कर रहे हैं, जैसे संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में भी किया गया था. आरोपी उनका शर्ट खोलते हुए भी नजर आते हैं.चव्हाण को काफी चोटें लग चुकी है. कान का पर्दा फट गया, हाथ और पांव में फ्रैक्चर है. फिलहाल, उन्हें बीड जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

माजलगांव पुलिस ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, और आरोपियों की तलाश जारी है.यह घटना बीड जिले में बढ़ती गुंडागर्दी और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर एक और गंभीर सवाल खड़ा करती है.