Ahmedabad News: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी जान की परवाह किए बिना बेटी को बचाने के लिए 60 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में छलांग लगा दी. हालात बिगड़ते देख मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को बुलाना पड़ा, जिसके बाद एक चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.यह घटना चांदलोडिया इलाके की गजराज सोसाइटी में स्थित एक जैन देरासर परिसर में हुई.
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय अंजलि अचानक संतुलन बिगड़ने से खुले बोरवेल में गिर गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @media24india नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी 3.5 साल की बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी, प्रशासन ने कहा- सकुशल निकालने की कोशिश
पिता ने बेटी को बचाने के लिए बोरवेल में लगाई छलांग
बेटी को बचाने के लिए बोरवेल में कूदे पिता... दोनों को फायर ब्रिगेड टीम ने बचाया
अहमदाबाद के चांदलोड़िया इलाके में 60 फीट गहरे पानी भरे बोरवेल में गिरे पिता-बेटी को फायर ब्रिगेड की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए#Ahmedabad #Gujarat pic.twitter.com/46xGINva2i
— Media24india (@media24india) December 16, 2025
पिता ने दिखाई हिम्मत
बेटी के गिरने की खबर मिलते ही 45 वर्षीय पिता राजेश सैनी ने बिना एक पल सोचे बोरवेल में छलांग लगा दी. लेकिन बोरवेल के भीतर पानी भरा होने की वजह से दोनों बाहर नहीं निकल सके.मौके पर मौजूद लोगों ने काफी प्रयास किए, लेकिन गहराई और पानी की वजह से रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.अधिकारियों के मुताबिक बोरवेल की गहराई लगभग 60 फीट थी.रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों (Rescue Equipment) की मदद से एक फायर कर्मी को नीचे उतारा गया.काफी मशक्कत के बाद पहले बेटी अंजलि और फिर उनके पिता राजेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
दोनों को किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
रेस्क्यू के तुरंत बाद दोनों को एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए सोला सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार (Primary Treatment) किया गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.












QuickLY