Jammu-Kashmir: जम्मू में अपनी नई राजनीतिक पार्टी के बारे में पूछे जाने पर गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा "मैं कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा. आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करूंगा.
गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का रोडमैप तय है, जो यहां के अवाम की हक की लड़ाई लड़ेगी. इसमें राज्य का दर्जा बहाली और स्थानीय लोगों को जमीन व रोजगार का हक दिलाना, कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानजक घर वापसी का रास्ता खोलना और गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ ही समाज के अन्य तबके के चेहरे पर खुशहाली लाना है. पार्टी न तो किसी के साथ हाथ मिलाएगी और न ही किसी पार्टी में नई पार्टी का विलय होगा.
जम्मू कश्मीर में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद दोबारा रविवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौर पर आ रहे हैं. आजाद 25 और 26 सितंबर को जम्मू में और 27 सितंबर को श्रीनगर में रुकेंगे, जिसके बाद दिल्ली लौटेंगे. कांग्रेस को छोड़ने के बाद आजाद ने प्रदेश का दौरा किया था. उनके करीबियों की मानें तो आजाद नवरात्र के शुरू में नई पार्टी का ऐलान करेंगे.
मैं कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा। आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करूंगा: जम्मू में अपनी नई राजनीतिक पार्टी के बारे में पूछे जाने पर गुलाम नबी आजाद pic.twitter.com/Avf6lJhPJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)