हैदराबाद में डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया. पुलिस आरोपियों को शुक्रवार की सुबह को घटना को दोबारा रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर आई थी. जहां से पुलिस को चकमा देकर आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की. जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उनकी मौत गई. वहीं इस घटना के बाद नेता से लेकर जनता तक अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है. जहां पर लोग हैदराबाद पुलिस के जवानों को अपने कंधो पर बिठाकर जवानों का अभिवादन कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एनआईए के वीडियो में देखा जा सकता है कि एनकाउंटर के बाद जनता में खुशी है और वे पुलिस के जवानों के साथ उसे बांट रहे हैं.
वहीं महिलाओं ने पुलिस के जवानों को राखी बांधी. तो कहीं पर लोगों ने पुलिस के उपर फूलों की बारिश की. वहीं पीड़िता के पिता ने कहा, इससे उसे शांति मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार पुलिस और उन सभी लोगों को धन्यवाद किया, जो मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने आगे कहा, मुझे मेरी बेटी वापस नहीं मिलेगी, लेकिन इससे एक सख्त संदेश जरूर जाएगा. इससे डर पैदा होगा और मेरी बेटी के साथ जो हुआ उसे दोबारा करने की अपराधियों की हिम्मत नहीं होगी. यह भी पढ़ें:- हैदराबाद रेपकांड: ये पहली बार नहीं जब महिलाओं पर बर्बरता करने वालों का हुआ एनकाउंटर, 2008 में भी हुआ था ठीक ऐसा ही.
पुलिस के साथ लोगों ने मनाया जश्न
#WATCH Hyderabad: People celebrate and cheer for police at the encounter site where the four accused were killed in an encounter earlier today. #Telangana pic.twitter.com/WZjPi0Y3nw
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पुलिस को महिलाओं ने बांधी राखी
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पुलिस पर फूलों की वर्षा
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
जानें पूरा मामला
गौरतलब हो कि 25 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ 27 नवंबर की रात शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास दो ट्रक ड्राइवरों और दो क्लीनरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद चारों ने घटनास्थल से 28 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के पास शव ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया था. पुलिस चारों आरोपियों को शुक्रवार की सुबह को घटना को दोबारा रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर आई थी. कथित तौर पर चारों आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में वे मारे गए.