Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सभी प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं. बारिश के चलते ही कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर पानी भरने की वजह से कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच सुरंग नंबर 10 पर रेलवे ट्रैक बंद हो गया. ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके. क्योंकि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही हैं. यह भी पढ़े: Haryana Heavy Rain: भारी बारिश से पानी-पानी हुई हरियाणा, गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव- देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार तक राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. शिमला, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के अंदरूनी हिस्सों में लिंक रोड बंद होने की खबरें हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है. हालांकि राज्य सरकार की तरह से हर संभव भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
Video:
#WATCH | Railway track closed between Koti and Sanwara railway stations at Tunnel No. 10 due to heavy rainfall on the Kalka-Shimla railway route in Himachal Pradesh pic.twitter.com/Yy6vBOcoKp
— ANI (@ANI) July 9, 2023
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण राज्य भर में 90 से अधिक सड़कें प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 9 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.