डिंडौरी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने इंसानियत को एक बार फिर शर्मसार किया है. यहां के हॉस्पिटल में एक शख्स का बेड पर इलाज चल रहा था, इसी दौरान बेड पर ही शख्स की मौत हो गई तो स्टाफ के कर्मियों ने मृतक की गर्भवती पत्नी से बेड से खून साफ़ करवाया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग जमकर हॉस्पिटल प्रशासन को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक़ डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक जमीन विवाद हुआ था. इस विवाद में दुसरे पक्ष ने एक पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पिता और उसके तीन बेटों को जमकर पीटा गया. इसकी वजह से ये सभी घायल हो गए. इस हमले में बुजुर्ग पिता और एक बेटे की मौत हो गई थी. ये भी पढ़े:Video: मध्यप्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में लुट! सतना में इलाज के नाम पर नर्स की अवैध वसूली, बेबस मरीज और परिजन हुए लाचार
पत्नी से करवाया हॉस्पिटल के बेड से खून साफ़
A 5 months pregnant woman in Dindori, Madhya Pradesh, was forced to clean the hospital bed where her husband had just died.
What society has became.
After watching this incident, I can say that Humanity has died.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/KF3ikQ7Py2
— Jagmohan Mehta (@jagmohanmehta) November 2, 2024
जबकि दो भाई शिवराज और रामराज को गंभीर हालत में गाड़ासरई के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.शिवराज खून से लथपथ था और हॉस्पिटल के एक बेड पर उसका इलाज किया जा रहा था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद उसकी गर्भवती पत्नी से हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बेड से खून साफ़ करवाया. इस मामले को लेकर अब जिला प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और डॉक्टर समेत पुरे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इस अमानवीयता को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन और स्टाफ के कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो रहे है. इस घटना पर हॉस्पिटल के डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम का कहना है की गर्भवती महिला से बेड को साफ़ करने की शिकायत नहीं मिली है और महिला ने सबूत जुटाने के लिए खून को समेटा था. इस घटना में एक भाई राजाराम का भी इलाज चल रहा है. इस घटना में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @jagmohanmehta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.