Video: मध्यप्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में लुट! सतना में इलाज के नाम पर नर्स की अवैध वसूली, बेबस मरीज और परिजन हुए लाचार
Credit-(Twitter-X )

सतना, मध्यप्रदेश: सरकारी हॉस्पिटलों को लेकर सरकार कितने भी दावे करें, और कितनी भी बेहतर सुविधाएं देने की हामी भरें, लेकिन जब आम आदमी सरकारी हॉस्पिटल जाता तो इसकी असलियत सामने आती है. मध्यप्रदेश के सतना के सरकारी हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है. जिसने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है.

यहां पर एक नर्स मरीजों और उनके परिजनों से अवैध वसूली कर रही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सतना जिला हॉस्पिटल में पीड़ित बीमार मरीज और उनके परिजन महिला स्टाफ नर्स को पैसे दे रहे है. बताया जा रहा है की ये वीडियो वार्ड नंबर चार का है, जहां डिलीवरी करवाने के लिए महिलाएं एडमिट होती है. महिलाओं को सुविधा देने के नाम महिला नर्स जिसका नाम रमा मिश्रा वो पैसे वसूल रही है. ये भी पढ़े:Video: डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध वसूली! स्टाफ नर्स ले रही है खुलेआम रिश्वत, उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला स्वास्थ केंद्र का मामला

सतना जिला हॉस्पिटल में नर्स की अवैध वसूली 

महिलाओं को दी जानेवाली सुविधाओं के लिए इस तरह की अवैध वसूली शुरू है. महिला नर्स बिना डरे मरीजों के परिजनों से पैसे मांग रही है. बताया ये भी जा रहा है की इसी हॉस्पिटल में दुसरे विभागों में भी इस तरह का गोरखधंदा चल रहा है. इस बारे में जब हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंची तो उन्होंने रटा रटाया बयान दिया की इस वीडियो की जांच की जाएगी.

बता दें की मंच से नेता और मंत्री कितनी भी बड़ी बड़ी बाते कर दे, लेकिन सरकारी ऑफिस, सरकारी हॉस्पिटल में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से आम जनता को वर्षों से प्रताड़ित होना पड़ता है और सरकारी व्यवस्थाओं के कारण परेशान होना पड़ता है. ये हकीकत है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @NanheRakesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.