गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: शनिवार को गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने चार परिवारों की खुशियां एक झटके में छीन लीं. अपने गांव गरथौली टोला, सिधुआपार लौटते समय बाइक सवार चार युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए, जिसमें सभी की दर्दनाक मौत हो गई. इस एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी भयावह है. इस वीडियो में देख सकते है कि एक एक साइड पर एक ट्रैक्टर जा रहा होता है और एक बाइक पर ये चार दोस्त आ रहे होते है और इसी दौरान ये बाइक से ट्रैक्टर को ओवरटेक करते है और सामने से तेज रफ्तार कार से इनकी टक्कर हो जाती है. जिसके कारण बाइक पर बैठे दो युवक कई फीट ऊपर उछल जाते है और दो युवक कार के साथ कई दूर तक घसीटते हुए जाते है.
बताया जा रहा है की इस हादसे में चारों की मौत हो गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ravipandey2643 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: गोरखपुर में हाईटेंशन तार बाइक पर गिरा, जिंदा जले पिता और दो मासूम, देखनेवालों की निकल गई चीखें, वीडियो आया सामने
गोरखपुर में एक्सीडेंट
#WATCH : Horrible road accident from Gorakhpur, UP
High speed car hits bike riders,
Four youths died in the accident, footage of the incident surfaced#accident #CCTV #UttarPradesh #Gorakhpur pic.twitter.com/fZxdCOYyhp
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) May 31, 2025
एक ही गांव के 4 दोस्तों की मौत
मृतकों में सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं. सभी एक ही गांव के मित्र थे, जो साथ रहते, साथ हँसते और अब साथ ही इस दुनिया से चले गए.गांव में अब एक साथ चार चूल्हे ठंडे पड़े हैं. सुनील की दो बेटियां, राहुल की टूटती हुई सगाई, और अरविंद की विदेश से हाल में हुई वापसी, इस हादसे को और भी ज्यादा दिल तोड़ देने वाला बनाते हैं.
रफ्तार के कहर ने छीनी चार जिंदगियां
हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक हाईवे पार कर रहे थे, और गोरखपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, और युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है.
हॉस्पिटल ले जाते समय टूटी आखिरी सांसें
घायल युवकों को तुरंत स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया. जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राहुल कुमार ने जिला हॉस्पिटल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है और कार मालिक की पहचान में जुटी है.सिधुआपार गांव में एक साथ चार शवों का पहुंचना शोक और सन्नाटे में बदल गया. हर गली में मातम फ़ैल गया.













QuickLY