नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. जिसके बाद उसके लड़ाकू विमान F-16 भारतीय सीमा में आज दाखिल होने की कोशिश किया. लेकिन जवानों ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया. वहीं पाकिस्तान के इस हरकत के बाद गृह मंत्रालय में पाकिस्तान के खिलाफ आगे के रणनीति को लेकर बैठक शुरू है. जिस बैठक में NSA और रॉ अधिकारी मौजूद है.
मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक दिल्ली के बीच नॉर्थ ब्लॉक में शुरू है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आर एंड एडब्ल्यू) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. जिस बैठक में पकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति क्या होगी उसके बारे में चर्चा हो रही है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई आज, अलगाववादियों और स्थानीय लोगों की जांच कराने की मांग
Union Home Minister Rajnath Singh is holding a high-level meeting at North block; NSA, RAW chief, Home Secretary and other officials present at the meeting https://t.co/dOrQVYTuxJ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह तडके हवाई हमला करके जैश के कई ठिकानों नष्ट कर दिया. जिस हमले में करीब 200 से 300 लोगों के मारे जाने की खबर है. भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह गीदड़ भभकी देते हुए भारत को सबक सीखने की बात कर रहा है.