Video: निरिक्षण करने पहुंचे आवास विकास के कर्मचारियों और मजदूरों में हुई बहस, होमगार्ड ने मजदूरों पर जमकर बरसाएं डंडे, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की घटना
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर से एक घटना सामने आई है. जिसमें निरिक्षण करने पहुंचे आवास विकास प्रवर्तन दल के साथ आएं होमगार्ड ने मजदूरों को डंडे से पीटा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
Video: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर से एक घटना सामने आई है. जिसमें निरिक्षण करने पहुंचे आवास विकास प्रवर्तन टीम के साथ आएं होमगार्ड ने मजदूरों को डंडो से पीटा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम चल रहा था. इस जगह कई मजदुर काम कर रहे थे.
इसके बाद आवास विकास प्रवर्तन की टीम यहां पहुंची. इसके बाद मजदूरों में और इन कर्मचारियों में कहासुनी हुई जिसके कारण गुस्साएं होमगार्ड ने मजदूरों को जानवरों जैसे पीटा. इस बिल्डिंग का काम बिल्डर आदित्य जैन करवा रहे है. बिहार के मजदूरों को इस काम का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. कुछ मजदुर यहां काम कर रहे थे. इस दौरान सरकारी टीम आई. ये भी पढ़े :Ghaziabad Metro Train Fight: सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट, गाजियाबाद मेट्रो में एक दूसरे पर टूट पड़े पड़े दो लोग, देखिये फिर आगे क्या हुआ
मजदूरों को होमगार्ड ने डंडे से पीटा
मारो मत, मारो मत...
शायद ये वीडियो वसुन्धरा सेक्टर 5 के निर्माणाधीन प्लाट की है...आवास विकास की टीम मौके पर मुआयना करने पहुँची थी...लाठी के सामने अचानक कामगार आ गया...वीडियो आपके सामने हैं#viralvideo pic.twitter.com/KTGp0phaXM
— Akash Garg (@gargakash6957) August 23, 2024
मजदूरों ने आरोप लगाया है की होमगार्ड के जवानो ने काम कर रहे मजदूरों को भाग जाने के लिए कहा. इसके बाद बहस हुई और होमगार्ड ने डंडे से मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों तरफ के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. वीडियो में आप सुन सकते, मारो मत, मारो मत की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @gargakash6957 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.