Ghaziabad Metro Train Fight: सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट, गाजियाबाद मेट्रो में एक दूसरे पर टूट पड़े पड़े दो लोग, देखिये फिर आगे क्या हुआ
Credit -(Twitter -X)

Ghaziabad Metro Train Fight: मुंबई, दिल्ली की मेट्रो ट्रेनों में रोजाना ही यात्रियों की धक्का मुक्की और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. अब गाजियाबाद के मेट्रो ट्रेन में दो यात्रियों के बीच सीट को लेकर जमकर हाथापाई और मारपीट हुई. रोजाना ही दिल्ली और मुंबई के ट्रेनों के वीडियो वायरल होते है, जिसमें यात्री छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ते हुए दिखाई देते है.

इस वीडियो में आप देख सकते है की दो लोग आपस में लड़ रहे है , इन दोनों की बैग भी नीचे गिर जाती है. आसपास बैठे लोग इन्हें झगड़ा नहीं करने के लिए कहते है. लेकिन दोनों ही एक दुसरे की शर्ट की कॉलर छोड़ने के मुड में नहीं रहते है. इसी दौरान ट्रेन में बैठे कुछ यात्री सामने आते है और दोनों को अलग करते है. ये भी पढ़े :Ghaziabad Fight Video: गाडी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने की जमकर मारपीट, पिता और भाई हुए लहूलुहान, गाजियाबाद की घटना

गाजियाबाद मेट्रो ट्रेन में मारपीट 

मेट्रो ट्रेन केवल लड़ाई-झगडे के लिए ही मशहूर नहीं है, यहां कई ऐसे लोग भी रोजाना सफ़र करते है, जो गाने सुनाकर यात्रियों का मनोरंजन भी करते है, कई बार हमने इनके वीडियो भी देखे है, तो कई बार युवक और युवतियां उटपटांग रील बनाते हुए भी नजर आते है. इस मारपीट के वीडियो को ट्विटर एक्स पर @PriyankTya76311 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.