नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश के प्रमुख त्यौहारों में एक होली (Holi) की नजदीकता को देखते हुए यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए 402 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. इससे पहले हाल ही में इंडियन रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था.
वहीं देश में नौ मार्च को होलिका और 10 मार्च को होली का त्यौहार है. ऐसे में सात मार्च को तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसमें दो ट्रेन दिल्ली और एक ट्रेन अहमदाबाद रूट के लिए चलेंगी. इंडियन रेलवे के अधिकारियों के अनुसार होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च को भी ज्यादा भीड़ होगी. ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग शनिवार और रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए निकलेंगे.
रेल मंत्रालय: भारतीय रेलवे ने होली त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए 402 विशेष ट्रेन सेवाएँ चलाने की योजना बनाई। pic.twitter.com/AjS0LCPiKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2020
वहीं त्यौहार के समापन के बाद लोग बुधवार को फिर वापिस आना चाहेंगे, ऐसे में भारतीय रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि होली के त्यौहार पर भारी जनसंख्या वाले राज्यों को इस दौरान विशेष ख्याल रखा गया है. भारी भीड़ को देखते हुए विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने की भी योजना बनाई गई है.