Worli Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें 85 वर्षीय बुजुर्ग बलराज परमानंद मेहरा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को हुई, जब बलराज मेहरा अपनी निजी संपत्ति का निरीक्षण कर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और बिना रुके मौके से फरार हो गया. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हालांकि, दादर पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी बाइक सवार की पहचान कर ली. आरोपी 22 वर्षीय यश नंदकुमार गावकर निकला, जो मुंबई पुलिस कांस्टेबल का बेटा है और वर्ली पुलिस कॉलोनी में रहता है.
ये भी पढें: Dehradun Hit and Run Case: देहरादून ‘हिट एंड रन’ मामले में शामिल कार पुलिस ने बरामद की
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
दादर पुलिस ने यश गावकर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया. फिलहाल, पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत केस दर्ज किया है.
परिजनों की मांग, सख्त कार्रवाई हो
बुजुर्ग के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि अगर आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे हादसे रुक नहीं पाएंगे.













QuickLY