Hindu Samarajya Diwas 2019: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है हिन्दू साम्राज्य दिवस, जानिए इसके पीछे की रोचक वजह
हिन्दू साम्राज्य दिवस 2019 (File Photo)

Hindu Samarajya Diwas 2019: ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के मौके पर आज दुनियाभर में हिन्दू साम्राज्य (Hindu Samarajya) दिवस मनाया जा रहा है. सन् 1674 में ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का राज्याभिषेक हुआ था, जिसे ही हिन्दू साम्राज्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक महाराष्ट्र में पांच हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रायगढ़ किले में एक भव्य समारोह में हुआ था. इसके बाद ही वह एक प्रखर हिंदू सम्राट के रूप में स्थापित हुए. आज के दिन को महाराष्ट्र में "शिवा राज्यारोहण उत्सव" के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा आज के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है.

यह भी पढ़े- कुशल कूटनीतिज्ञ, शूरवीर और महिलाओं को सम्मान देनेवाले साहसी योद्धा थे शिवाजी महाराज

इतिहास पर नजर डाले तो पता चलेगा कि शिवाजी महाराज ने महज एक किशोर के रूप में हिंदवी स्वराज स्थापित करने की प्रतिज्ञा ली थी न कि अपना राज्य स्थापित करने की. उन्होंने इस बात की भी घोषणा की थी कि यह ईश्वर की इच्छा है, इसमें सफलता निश्चित है. उन्होंने अपनी शाही मोहर में यह बात अंकित की थी कि शाहजी के पुत्र शिवाजी की यह शुभ राजमुद्रा शुक्ल पक्ष के प्रथम दिवस के चंद्रमा की भांति विकसित होगी और समस्त संसार इसका मंगलगान करेगा.

राज्याभिषेक से पहले शिवाजी महाराज मुग़ल शासक औरंगजेब से मिलने के लिए आगरा गए थे. इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला था. तब महान शासक शिवाजी के लिए जाति, भाषा, पांथिक प्रथाओं की परवाह न करते हुए जनता उनके सम्मान के लिए रास्ते पर आ गई थी. तब अमानवीय मुस्लिम शासन के बीच पीस रही हिंदू जनता को एक नई आशा की किरण दिखाई पड़ा था. जो कि सच साबित हुआ और शिवाजी महाराज ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना की.