ऑनलाइन ठगी, फर्जी अकाउंट से पैसे मांगना, ईमेल के जरिए पैसे मांगना, कॉल कर के बैंक डिटेल्स लेकर अकाउंट से पैसे चुराने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होगीं. कई लोग तो इसका शिकार भी बन गए हैं. इस तरह की कई शिकायतें साइबर क्राइम के पास आती रहती हैं. लेकिन इस ठगी का शिकार आम ही नहीं खास लोग भी होते हैं. बेहद हैरान कर देने वाला ऐसा ही हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम से फर्जी इमेल भेजे जा रहे हैं. जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश की सायबर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने कहा है कि सरकारी अधिकारीयों, पत्रकारों, नेताओं को ईमेल भेजा जा रहा है. जो कि फर्जी है. इस ईमेल का उत्तर न देने की सलाह दी है.
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने मामाल दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस पूरी घटना के पीछे किसका हाथ है. ईमेल भेजने वाले लोग कहां से इस कारस्तानी को अंजाम दे रहे हैं. मामलें की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है. इसके साथ जिन्हें भी सीएम की तरफ इमेल भेजा जा रहा है उन्हें सतर्क रहने और न खोलने की सलाह दी गई है.
ANI का ट्वीट:-
Emails are being sent to government officers, MLAs, journalists and other prominent people by the name of the Himachal Pradesh CM to cheat them. People are advised not to reply to such email. A case has been registered in this matter at Cyber Police Station, Shimla: Police
— ANI (@ANI) August 3, 2020
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवनियुक्त तीन मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया और अपने मंत्रिमंडल के कुछ अन्य सदस्यों के विभागों में फेरबदल किया है. फेरबदल के बाद राजीव सैजल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का विभाग दिया गया है. शहरी विकास विभाग का कार्यभार सुरेश भारद्वाज को दिया है . जबकि वित्त, गृह, पर्यटन, आबकारी और कर तथा लोक निर्माण समेत आठ विभागों का कार्यभार मुख्यमंत्री के पास है.