शिमला: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) से एक बड़ी खबर हैं. यहां एसीसी (ACC) की सीमेंट फैक्टी में ब्लास्ट में ब्लास्ट हुआ है. खबरों की माने तो ब्लास्ट इतना भीषण था कि पहले तेज से आवाज हुआ. इसके बाद चारों तरफ धुएं का गुबार उठा और आसपास धुआं फैल गया. घटना के बाद काफी दूर-दूर तक धुएं का गुब्बार देखा गया. बताया जा रहा है कि लंच टाइम मजदूर भोजन के लिए कैंटीन गए थे उसी समय यह ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद फैक्ट्री में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं मीडिया के हवाले से जो ताजा जानकरी हैं. उसके अनुसार अब तक जान-माल के नुकसान का पता नहीं चल पाया है.
वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को लगने के बाद अनन- फानन में घटना स्थल पर पहुचे है और मामले की जांच पड़ताल में लग चुके हैं. यह भी पढ़े: पंजाब: गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 23 लोगों की मौत- राहत और बचाव कार्य जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बिलासपुर जिले के हाईवे किनारे स्थित गागल सीमेंट फैक्ट्री में हुआ है. ब्लास्ट के बार में जो अब तक जानकारी मिल पाई हैं. उसके अनुसार फैक्ट्री को सीमेंट निर्माण के लिए क्लिंकर की सप्लाई ले जाने वाली लेन की बेल्ट टूट गई. जिसके बाद धमाका हुआ और धमाके से शेड के परखच्चे उड़ गए और चारो तरफ अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई.