नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया, पूर्वी मध्य प्रदेश (East MP) के साथ विदर्भ (Vidharbha) और पश्चिम मध्य प्रदेश के उप-भागों से सटे पूर्वी भाग में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़ आने) का बड़ा खतरा है. मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जलभराव के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्वीट में बताया, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश के उप-भागों से सटे पूर्वी भाग में अगले 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड (Flash Flood) का बड़ा खतरा है. फ्लैश फ्लड को लेकर केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि फ्लैश फ्लड का खतरा है. इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों के लिए रेन अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 28 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेन अलर्ट.
फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी:
High risk of flash flood for next 24 hours at East Madhya Pradesh adjoining Vidharbha & eastern part of West Madhya Pradesh Met sub-divisions. Moderate to high risk over some hilly areas of Uttarakhand subdivision also: Central Water Commission Official Flood Forecast citing IMD pic.twitter.com/59SQhrl19c
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इसी बीच दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. हालांकि, जलभराव से कई इलाकों में जाम की समस्या सामने आई है.
भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में नदियां उफान पर हैं. नदी-नाले उफान पर होने के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई गावों का अन्य हिस्सों से संपर्क कट गया है. जगह-जगह भूस्खलन के चलते जम्मू संभाग में छोटे-बड़े 100 से अधिक मार्ग बंद हैं. खतरे को देखते हुए श्रीनगर-लेह हाईवे भी बंद कर दिया गया है.